थोड़ी ढील के साथ मंगलवार से बढ़ सकता है लॉकडाउन

Last Updated 14 Apr 2020 12:31:57 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे। यह संबोधन कल खत्म हो रहे राष्ट्रीय लॉकडाउन को लेकर होगा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (file photo)

संभवत: लॉकडाउन दो हफ्ते और बढ़ाया जाएगा, लेकिन जान भी जहान भी के फामरूले को आगे बढ़ाते हुए कुछ कारखानों में काम शुरू करने और मजदूरों की वापसी को लेकर कोई घोषणा हो सकती है। प्रधानमंत्री मुसलमानों से रमजान के दौरान लॉकडाउन और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में यह जानकारी दी गई है। इसमें लिखा है कि कल 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री कुछ सेक्टरों में कम शुरू करने की छूट दे सकते हैं और देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के उपाय कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा है कि उनका नारा जान है तो जहान है होना चाहिए। इसका मतलब है कि काम भी चलता रहे और लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता रहे।

तमिलनाडु ने भी सोमवार को राज्य में लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इससे पहले ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पंजाब और बंगाल के मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दी है।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ चर्चा के दौरान मुख्यमंत्रियों ने कुछ उद्योगों के संचालन को लॉकडाउन से छूट की पेशकश की थी। इसके बाद भारत सरकार ने आवश्यकता के अनुसार कम से कम कर्मचारियों के साथ 15 उद्योगों को एक शिफ्ट की इजाजत दे दी है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment