जलियांवाला बाग हत्याकांड: पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले- याद रहेगा बलिदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार की 101वीं बरसी पर सोमवार को शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
![]() मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि (फाइल फोटो) |
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं आज के दिन जलियांवाला बाग में बेरहमी से मार दिए गए शहीदों को नमन करता हूं। हम उनकी वीरता एवं बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे।’’
I bow to those martyrs who were killed mercilessly in Jallianwala Bagh on this day. We will never forget their courage and sacrifice. Their valour will inspire Indians for the years to come. pic.twitter.com/JgDwAoWkAy
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2020
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी वीरता आने वाले कई वर्षों तक भारतीयों को प्रेरित करती रहेगी।
गौरतलब है कि 1919 में ब्रिगेडियर जनरल डायर के आदेश पर ब्रितानी बलों ने अमृतसर के जलियांवाला बाग में बैसाखी मनाने के लिए एकत्र हुई भीड़ पर गोलियां चलाई थीं। इस घटना में कम से कम 400 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग घायल हुए थे।
पीएम मोदी ने देशवासियों को बैसाखी की बधाई भी दी। पीएम मोदी ने कहा कि “बैसाखी के पावन अवसर पर देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। नई उमंगों से जुड़ा यह त्योहार सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।”
बैसाखी के पावन अवसर पर देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। नई उमंगों से जुड़ा यह त्योहार सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2020
| Tweet![]() |