कोरोना : प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग से सर्वदलीय बैठक को संबोधित करेंगे

Last Updated 08 Apr 2020 01:52:38 AM IST

कोरोना संकट पर अब तक सरकार की ओर से की गई तैयारियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब विपक्ष को आधिकारिक तौर पर जानकारी देंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (file photo)

उन्होंने बुधवार आठ अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक को वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबोधित करेंगे। तृणमूल कांग्रेस ने इस बैठक का बहिष्कार करने की बात कही है।

तृणमूल कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में पार्टी के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि उनकी पार्टी के सांसद सर्वदलीय बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे, क्योंकि पार्टी मुखिया ममता बनर्जी से सरकार ने संपर्क नहीं किया।



वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आठ अप्रैल को होने वाली इस सर्वदलीय बैठक में न बुलाए जाने पर हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अपने एक बयान में इसे हैदराबाद का अपमान करार दिया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment