Coronavirus: PM मोदी आज लोकसभा और राज्यसभा के फ्लोर लीडर्स से करेंगे बात
कोरोना वायरस का संकट देश में तेजी से बढ़ रहा है। पिछले दो से तीन दिनों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है। लिहाजा कोरोना के खिलाफ संयुक्त रणनीति बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार समाज और राजनीति से जुड़े कई वरिष्ठ हस्तियों से बात कर रहे हैं।
![]() प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) |
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी आज (बुधवार को) लोकसभा और राज्यसभा के फ्लोर लीडर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोरोना पर बातचीत करेंगे।
जिन पार्टियों के लोकसभा और राज्यसभा में 5 से ज्यादा सांसद हैं, उन दलों के फ्लोर लीडर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज सुबह 11 बजे बातचीत होगी।
इस पहले प्रधानमंत्री ने देश के पूर्व राष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्षी दलों के कई नेताओं से बातचीत की थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रतिभा पाटिल, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा से फोन पर बात की थी। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी ने सोनिया गांधी सहित विपक्षी दलों के कई नेताओं से भी बात की।
वहीं दो अप्रैल को प्रधानमंत्री ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की थी।
| Tweet![]() |