कोरोना वायरस: देश में 109 लोगों की गई जान, 4067 संक्रमण के शिकार

Last Updated 06 Apr 2020 11:41:23 AM IST

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होने के साथ ही यह 4067 पर पहुंच गई है तथा संक्रमण के कारण अब तक 109 लोगों की मौत हुई है।


भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण से 109 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पूरे देश में इसके संक्रमण के कुल मामले 4,067 हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रविवार की शाम के बाद अब तक देश में कोरोना संक्रमण के करीब 490 नये मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान इस घातक वायरस ने 26 लोगों की जान ले ली है।

बता दें कि रविवार की षाम तक कोरानावायरस संक्रमण के देशभर में कुल 3,577 मामले आए थे जबकि इससे 83 लोगों की मौत हो चुकी थी।

सोमवार की सुबह नौ बजे मंत्रालय की वेबसाइट पर अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले यानी जिनका इलाज चल रहा है उनकी संख्या 3,666 जबकि इस बीमारी से निजात पाकर स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 291 थी।

जानकारी के अनुसार, कोरोना के कुल मामलों में 30 फीसदी तब्लीगी जमात से जुड़े हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment