20 हजार रेल कोच में होंगे 3.20 लाख आइसोलेशन बेड

Last Updated 01 Apr 2020 04:42:38 AM IST

कोरोना मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखने के लिए रेलवे ने 20 हजार कोचों की तैयारी कर ली है।


20 हजार रेल कोच में होंगे 3.20 लाख आइसोलेशन बेड

इन कोच में 3.20 लाख बेड तैयार होंगे, जो कि कोरोना संक्रमित लोगों को आइसोलेशन या कोरन्टाइन में रखने के लिए रेलवे ने जोन वार कोच को बेड में बदलने का योजना बनाई है।

अभी तक केवल पांच हजार कोच ऐसे तैयार किए गए हैं, लेकिन जब सारे कोच तैयार हो जाएंगे तो रेलवे के कोचों में 3.20 लाख कोरोना संक्रमित लोग आइसोलेशन के लिए रह सकेंगे।

रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को अपनी पूरी योजना का खुलासा किया है। जिसमें 20 हजार कोचों को आइसोलेशन बेड में बदलने के लिए जोनवार आंकड़ा पेश किया। अभी तक पांच हजार कोच तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें 80 हजार बेड होंगे।

रेल मंत्रालय के अनुसार एक कोच में 16 बेड आइसोलेशन के लिए होंगे। नॉन एसी आईसीएफ स्लीपक के एक कोच में 16 बेड बनाए जाएंगे। इनमें बाल्टी, मग, साबुन, वॉशबेसिन आदि की व्यवस्था होगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment