देश में कोरोना से 8वीं मौत, संक्रमितों की संख्या 467

Last Updated 24 Mar 2020 02:13:26 AM IST

देश में कोरोना वायरस से सोमवार को आठवीं मौत हुई। संक्रमितों की संख्या सोमवार को बढ़कर 467 पहुंच गई। 467 संक्रमित लोगों में 43 विदेशी और 424 भारतीय नागरिक हैं।


देश में संक्रमितों की संख्या 467 (symbolic picture)

कानपुर में पहले मामले की पुष्टि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में नोवल कोरोना वायरस के मामले सोमवार को बढ़कर 467 हो गए और देश के विभिन्न हिस्सों में नए मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या अभी तक 402 हो गई है जबकि 34 अन्य मामलों में मरीज ठीक हो गए। उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई या वे अपने वतन लौट गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक चार नए मामलों के साथ महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले 74 हो गए हैं जिनमें तीन विदेशी नागरिक हैं। केरल में 67 मामले हैं जिनमें सात विदेशी नागरिक हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस के 33 मामले सामने आए हैं।

तेलंगाना में दस विदेशियों सहित ऐसे मामले बढ़कर 32 हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में 31 पॉजिटिव मामले हैं जिनमें एक विदेशी नागरिक है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment