High Court से कोरोना वायरस से निपटने में दखल देने का अनुरोध
Last Updated 13 Mar 2020 11:12:00 AM IST
दिल्ली उच्च न्यायालय में शुक्रवार को एक याचिका दायर कर जानलेवा कोरोना वायरस से निपटने में उससे ‘‘दखल’’ देने का अनुरोध किया गया।
![]() |
मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति सी. हरि शंकर की पीठ के समक्ष याचिका पेश की गई। इस पर 16 मार्च को सुनवाई होगी।
पीठ के समक्ष याचिका पेश करने वाले वकील ने कहा, ‘‘हमने कोरोना वायरस के संबंध में अदालतों से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।’’
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढते प्रकोप के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमा घरों को एहतियाती तौर पर 31 मार्च तक बंद कर दी है।
राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक इससे छह लोग संक्रमित पाए गए हैं।
| Tweet![]() |