अचानक श्रीनगर पहुंचे विदेशमंत्री एस जयशंकर

Last Updated 10 Mar 2020 06:07:53 AM IST

विदेशमंत्री एस जयशंकर सोमवार को औचक दौरे पर कश्मीर पहुंचे और ईरान में फंसे लोगों व छात्रों के परिजनों से मुलाकात की। अधिकारियों ने बताया, केंद्रीय मंत्री सेना के एक वरिष्ठ कमांडर से घाटी में सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी लेंगे।


विदेशमंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री सोमवार सुबह औचक दौरे पर घाटी पहुंचे। जयशंकर ने यहां डल झील के किनारे स्थित कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन परिसर में लोगों से मुलाकात की। अधिकारियों ने बताया, ईरान में फंसे लोगों के करीब 100 परिजन परिसर में एकत्र हुए थे। ईरान में फंसे कश्मीरी छात्रों और कोम शहर में फंसे जायरीनों के परिजन ने केंद्र से जल्द से जल्द उन्हें हवाई जहाज द्वारा वापस लाने की मांग की। इसके बाद जयशंकर ने उन्हें सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराया।

विदेशमंत्री ने रविवार को कहा था कि ईरान से भारतीयों को वापस लाने के लिए प्रयास जारी हैं। जयशंकर ने ट्विटर पर लिखा था कि ईरान के कोम में फंसे जायरीनों को भारत वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्क्रीनिंग की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और अन्य तैयारियों को लेकर ईरानी अधिकारियों से चर्चा की जा रही है। उन्होंने लिखा कि ईरान में भारतीय उच्चायोग इस बारे में गंभीरता से काम कर रहा है। जयंशकर ने कहा, भारतीय उच्चायोग ईरान में भारतीय मछुआरों से लगातार करीबी संपर्क में है और अब तक उनके बीच कोरोना वायरस से संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment