कोरोना वायरस : सीएपीएफ को केंद्र के निर्देश, 5,400 बिस्तरों वाले पृथक केंद्र तैयार करें

Last Updated 10 Mar 2020 06:40:37 AM IST

सरकार ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) को निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए देश भर में 5,400 से अधिक लोगों को पृथक रखने के लिए सुविधाएं तैयार करे। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।


कोरोना वायरस : सीएपीएफ को केंद्र के निर्देश, 5,400 बिस्तरों वाले पृथक केंद्र तैयार करें

इन बलों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड आते हैं। वायरस के बड़े पैमाने पर फैलने की आशंका को देखते हुए इन बलों को 75 पृथक वार्ड बनाने के लिए भी कहा गया है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन बलों को देश में 37 स्थानों पर कुल 5,440 बिस्तरों की क्षमता वाले केंद्र तैयार करने को कहा है। बलों को इन स्थानों पर 75 पृथक वार्ड बनाने को भी कहा गया है।

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, इसका मकसद क्षमता तैयार करना है। इन बलों को अपने डॉक्टरों, पैरामेडिक्स और स्वच्छता कर्मचारियों की अपनी टीमों को भी नियुक्त करने के लिए कहा गया है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) बल पहले से ही दिल्ली के छावला इलाके में एक पृथक केंद्र चला रहा है। उसे इन बलों के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार करने के लिए कहा गया है। आईटीबीपी के विशेषज्ञ इन बलों के लिए कार्यशालाओं का आयोजन करेंगे और ऑनलाइन मॉड्यूल तैयार करेंगे ताकि उन्हें कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के लिए पृथक केंद्र चलाने के लिए प्रबंधन और अन्य चिकित्सा प्रोटोकॉल को समझने में मदद मिल सके। आईटीबीपी के महानिदेशक एस एस देशवाल ने कहा कि दूरदर्शन चैनल पर जागरूकता सत्र आयोजित किया जाएगा।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment