वुहान से 76 भारतीयों समेत 112 यात्रियों को लेकर दिल्ली लौटा वायु सेना का विमान

Last Updated 27 Feb 2020 10:02:33 AM IST

कोरोना वायरस के प्रकोप का सामना कर रहे चीन के वुहान शहर से 36 विदेशी नागरिकों समेत 112 भारतीय नागरिकों को लेकर वायु सेना का विमान गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंचा।


सरकार ने अभूतपूर्व विभीषिका से जूझ रहे चीन के लोगों की सहायता के लिए 15 टन चिकित्सा और राहत सामग्री लेकर भारतीय वायुसेना के विमान सी-17 को बुधवार देर शाम को वुहान भेजा था और यह विमान आज कुल 112 यात्रियों को लेकर दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर पहुंचा।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आठ फरवरी को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पत्र लिखकर कोरोना वायरस की विभीषिका से निपटने के प्रयासों में एकजुटता व्यक्त की थी और चीन की जरूरतों के अनुसार भारत की ओर से हरसंभव सहायता की पेशकश की थी। चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति से चीन को इस महामारी के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया है।

विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत और चीन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर यह सहायता चीन के लोगों के प्रति भारत के लोगों से मित्रता और एकजुटता का प्रतीक है।

इस विमान के जरिये वुहान में भारतीय दूतावास के तीन अधिकारियों समेत 76 भारतीयों और 36 विदेशी नागरिकों को यहां लाया गया है। इन सभी विदेशी नागरिकों को सरकार की पड़ोसी देशों को महत्व देने वाली नीति के तहत यहां लाया गया है और इनमें बांग्लादेश के 23, चीन के 6, म्यांमार और मालदीव के दो-दो और अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के एक-एक नागरिक शामिल हैं।

वुहान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए सरकार की तरफ से भेजी गई यह तीसरी उड़ान थी। इससे पहले दो उड़ानें 31 जनवरी और एक फरवरी को भेजी गयी थीं जिनमें 723 भारतीयों और 43 विदेशी नागरिकों को लाया गया था।

चीन में इस घातक विषाणु से अब तक 2715 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 78000 इस संक्रमण से अभी भी ग्रसित हैं। वहीं 29700 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। मौजूदा समय में यह वायरस दुनिया के 37 देशों में फैल चुका है।

 

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment