केम छो ट्रंप: अभेद होगी अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा व्‍यवस्‍था, दर्शकों की होगी गहन छानबीन

Last Updated 15 Feb 2020 03:25:43 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए जा रहे हैं। गुजरात में ‘केम छो ट्रंप’ कार्यक्रम के लिए आमंत्रित दर्शकों के बारे में पुलिस गहनता से पड़ताल कर रही है।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गुजरात दौरे को लेकर किये जा रहे सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम के बीच यहां निर्माणाधीन दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में उनके ‘केम छो ट्रंप’ कार्यक्रम के लिए आमंत्रित एक लाख से अधिक दर्शकों में से एक-एक के बारे में पुलिस गहनता से पड़ताल कर रही है।
     
एक पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आगामी 24 फरवरी को ट्रंप का अहमदाबाद दौरा किसी अमेरिकी राष्ट्रपति का पहला गुजरात दौरा होगा और इसके लिए कुल मिला कर 11,000 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा बंदोबस्त के तौर पर तैनात रहेंगे। वह हवाई अड्डे से मोदी के साथ साबरमती आश्रम आयेंगे और मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम जायेंगे जहां केम छो ट्रंप कार्यक्रम में मोदी के साथ शिरकत करेंगे।
    
उसने बताया कि मोदी के अमेरिका दौरे पर हुए ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम की तर्ज पर होने वाले इस कार्यक्रम के लिए करीब एक लाख 20 हजार लोग इस विशाल स्टेडियम में बतौर दर्शक रहेंगे। पर इनमें से सभी आमंत्रित होंगे और गुजरात के विभिन्न हिस्सों से आयेंगे। इनमें से हर एक की पूरी छानबीन की जा रही है। स्थानीय पुलिस इस संबंध में गहन जांच कर रही है और बाद में इनका उच्च स्तरीय सत्यापन भी होगा। ट्रंप के दौरे के लिए 25 आईपीएस अधिकारी भी तैनात किये गये हैं। इसके अलावा 65 सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के, 200 इंस्पेक्टर तथा 800 सब इंस्पेक्टर और 10 हजार सामान्य पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सुरक्षा में एसपीजी और अन्य कमांडो भी रहेंगे।

दौरे के मद्देनजर शहर के सभी होटलों और अतिथि गृहों में आने और रहने वाले एक एक व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी जुटायी जा रही है। स्टेडियम के आसपास के सभी इलाकों में किरायेदारों और नये आगंतुकों के बारे में भी पुलिस पूरी जानकारी इकट्ठा कर रही है।

ज्ञातव्य है कि ट्रंप 60 एकड़ से भी अधिक क्षेा में फैले इस विशाल स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। गुजरात क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष रहे मोदी के लिए यह स्टेडियम भी एक पसंदीदा परियोजना रहा है। इसे अपेक्षाकृत कम क्षमता वाले पुराने स्टेडियम के स्थान पर बनाया गया है।

वार्ता
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment