कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं फिर निलंबित

Last Updated 13 Feb 2020 11:09:16 AM IST

अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि कश्मीर घाटी में एक बार फिर बुधवार शाम को 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया।


कश्मीर घाटी में एक बार फिर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया

पिछले सप्ताह संसद हमले के दोषी अफजल गुरु और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के आतंकी मकबूल भट की बरसी पर इंटरनेट कुछ घंटों के लिए निलंबित कर दिया गया था।

पिछले साल पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने पहली बार पिछले महीने 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल की थी। हालांकि, ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा अभी तक निलंबित बनी हुई है।

कश्मीर सोशल मीडिया को ब्लॉक कर दिया गया है और केवल चिह्नित वेबसाइटें ही इंटरनेट पर उपलब्ध हैं।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment