कश्मीर पाबंदी को लेकर SC की टिप्पणी मोदी सरकार के लिए 2020 का पहला बड़ा झटका: कांग्रेस
कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी से जुड़ी सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को मोदी सरकार के लिए वर्ष 2020 का पहला बड़ा झटका करार दिया है।
![]() रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो) |
कांग्रेस ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह स्मरण कराया गया है कि देश उनके सामने नहीं, संविधान के समक्ष झुकता है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने मोदी सरकार की गैरकानूनी गतिविधियों को यह कहते हुए पहला बड़ा झटका दिया कि इंटरनेट की आजादी एक मौलिक अधिकार है।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘ मोदी-शाह के लिए दोहरा झटका है कि विरोध को धारा 144 लगाकर नहीं दबाया जा सकता। उन्होंने कहा कि मोदी जी को याद दिलाया गया है कि राष्ट्र उनके सामने नहीं, संविधान के सामने झुकता है।’’
युवाओं-छात्रों-जनता की आवाज़ दबाने वाली तानाशाह मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने सविंधान की प्रभुता का तमाचा लगाया।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 10, 2020
अब पूरे देश में धारा 144 का इस्तेमाल मोदी सरकार का विरोध दबाने के षड्यंत्रकारी एजेंडा के लिए नही कर सकेंगे।
अब इंटरनेट पर मनमानी नही चलेगी।https://t.co/9GWm7l9q4h
SC recorded displeasure at Modi Govts refusal to show its orders and reminded them that internet ban is extraordinary measure.
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 10, 2020
Modi-Shah now have a week to review Internet restrictions and place the reasons before the public.
No more ‘sealed envelopes’ to hide the truth in! pic.twitter.com/BchC4kcYf7
| Tweet![]() |