ननकाना साहिब की घटना, सिख व्यक्ति की हत्या को लेकर पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी तलब

Last Updated 07 Jan 2020 12:07:22 AM IST

भारत ने सोमवार को पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी सैयद हैदर शाह को समन किया और ननकाना साहिब गुरुद्वारे को अपवित्र करने तथा पेशावर में एक सिख व्यक्ति की हत्या पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।


ननकाना साहिब गुरुद्वारे को अपवित्र करने तथा पेशावर में एक सिख व्यक्ति की हत्या का मामला

विदेश मंत्रालय ने कहा कि शाह को बता दिया गया कि इस तरह के ‘‘कुत्सित और घिनौने कृत्यों’’ के षड्यंत्रकारियों को तुरंत न्याय के कठघरे में लाया जाए।          मंत्रालय ने कहा, ‘‘पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी सैयद हैदर शाह को आज समन किया गया और ननकाना साहिब में स्थित पवित्र गुरुद्वारा श्री जनम अस्थान में तोड़फोड़ तथा गुरुद्वारे को अपवित्र करने एवं पेशावर में सिख समुदाय के एक व्यक्ति की लक्षित हत्या पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई।’’

खबरों के मुताबिक सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के जन्मस्थान पर एक गुरुद्वारे पर पिछले हफ्ते भीड़ ने हमला किया। पाकिस्तान के पेशावर शहर में पिछले हफ्ते 25 वर्षीय एक सिख युवक की हत्या कर दी गई।
एमईए ने कहा कि पाकिस्तान से कहा गया कि वह अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के साथ ही उनके धार्मिक स्थलों की भी सुरक्षा करे और उनके कल्याण के लिए काम करे।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत ने कुत्सित और घृणित कृत्यों सहित पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के लगातार धार्मिक उत्पीड़न पर नागरिक संस्थाओं के सदस्यों, सांसदों और अन्य की चिंताओं को भी साझा किया।’’

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment