ननकाना साहिब हमले के विरोध में पाकिस्तानी उच्चायोग पर सिखों का प्रदर्शन

Last Updated 04 Jan 2020 03:55:03 PM IST

गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर भीड़ के हमले के विरोध में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (डीएसजीएमसी) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के सदस्यों ने शनिवार को यहां पाकिस्तानी उच्चायोग के पास प्रदर्शन किया।


पाकिस्तान के लाहौर में स्थित गुरुद्वारा ननकाना साहिब सिखों के प्रथम गुरू- गुरू नानक देव का जन्म स्थान है।      

एक हिंसक भीड़ ने शुक्रवार को गुरुद्वारा पर हमला किया और पथराव किया।      

डीएसएमजी और अकाली दल के सदस्यों ने दोपहर एक बजे चाणक्यपुरी स्थित पाक उच्चायोग के पास प्रदर्शन किया।      

प्रदर्शनकारी पाकिस्तान और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ नारे लगा रहे थे।      

सिख समुदाय के सदस्यों ने दावा किया कि उन्होंने पाकिस्तान उच्चायोग में एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें इस्लामाबाद को पाकिस्तान में कानून प्रवर्तन एजेंसियों की नाकामी के बारे में बताने को कहा गया है।     

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment