ननकाना साहिब हमले पर बोले राहुल, धर्मांधता खतरनाक और जहर के समान

Last Updated 04 Jan 2020 03:03:04 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तान में सिखों के धर्मस्थल ननकाना साहिब पर भीड़ के हमले को धर्मांधता करार देते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं निंदनीय हैं और सभी को एक स्वर में इसकी निंदा करनी चाहिए।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘ननकाना साहिब पर हमला निंदनीय है और निस्संदेह इसकी आवश्यकरूप से निंदा की जानी चाहिए। धर्मांधता एक सीमा रहित खतरनाक और पुराना जहर है जिसका निदान सिर्फ प्यार, पारस्परिक सम्मान और आपसी समझ में निहित है।’’

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने भी इस घटना की निंदा की और कहा, ‘‘ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुआ हमला मानवता के आदर्शों और धार्मिक मूल्यों को शर्मसार करने वाली घटना है। इस हमले के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान की सरकारा जिम्मेदार है। इस घटना की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। पाकिस्तान की सरकार ननकाना साहिब की सुरक्ष सुनिश्चित करे।’’

गौरतलब है कि पाकिस्तान में स्थित सिखों के पवित्र स्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर शुक्रवार को भीड़ ने पथराव किया जिसके कारण पहली बार सिख धर्म के संस्थापक पहले गुरु नानक देवजी के जन्मस्थल पर भजन-कीर्तन रद्द करना पड़ा।

भारत सरकार ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान से सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
 

 

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment