मोदी बोले, देशहित के लिए लोगों का गुस्सा झेलना पड़ता है

Last Updated 20 Dec 2019 12:38:51 PM IST

देश भर में नागरिकता संशोधन कानून पर मचे बवाल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के एक कार्यक्रम में कहा कि देश के लिए काम करने में काफी गुस्सा झेलना पड़ता है, कई लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ती है, कई आरोपों से गुजरना पड़ता है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इसके साथ ही अपनी सरकार के कारोबार के अनुकूल रवैये का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश में कारोबार को सुगम बनाने के लिये कंपनी अधिनियम के प्रावधानों को आपराधिक कार्रवाई से मुक्त करने पर काम किया जा रहा है।     

उन्होंने एसोचैम के एक कार्यक्रम में कहा कि कॉरपोरेट कर की दरों में हुई हालिया कटौती ने इसे कंपनियों के लिये सर्वकालिक निचले स्तर पर ला दिया है। हालांकि उन्होंने कहा कि श्रमिकों का भी ध्यान रखा जाना चाहिये।     

प्रधानमंत्री ने कहा कि कंपनी पंजीकृत करने में पहले कई महीनों का समय लगता था, जिसे अब घटाकर महज कुछ घंटे पर ले आया गया है। बेहतर बुनियादी संरचना ने हवाईअड्डों और बंदरगाहों पर कानूनी प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम किया है।     

उन्होंने कहा कि व्यापार और उद्योग जगत के सुझावों पर माल और सेवा कर (जीएसटी) में गतिशील परिवर्तन लाये गये हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में कारोबार सुगमता की दिशा में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 10 देशों में भारत भी एक है।     

मोदी ने कहा कि महज तीन साल में हम कारोबार सुगमता सूचकांक में 142वें स्थान से छलांग लगाकर 63वें स्थान पर पहुंच गये हैं।     

मोदी ने कहा कि कंपनी अधिनियम के कई प्रावधानों को आपराधिक कार्रवाई से मुक्त कर दिया गया है और अभी और प्रावधानों को आपराधिक कार्रवाई से मुक्त करने पर काम जारी है।    

समयलाइव डेस्क/भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment