कैब पारित कराने के बजाये महिला उत्पीड़न पर कानून बनाते तो ज्यादा बेहतर होता : मायावती

Last Updated 13 Dec 2019 01:27:03 PM IST

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया है।


बसपा की प्रमुख मायावती (फाइल फोटो)

मायावती ने कहा कि इस विधयेक को पारित कराने में केन्द्र ने जितनी जल्दबाजी दिखाई है यदि उतनी ही जल्दबाजी इन्होंने देश में महिला उत्पीड़न, बलात्कार-हत्या आदि पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कानून बनाने में दिखाई होती तो बेहतर होता।      

मायावती ने लगातार तीन ट्वीट किये। पहले में उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि विदित है बीएसपी (बसपा) ने नागरिकता संशोधन विधेयक का संसद के दोनों सदन में जबर्दस्त विरोध किया और उसके इसके विरुद्ध वोट भी दिया।’’    

 

 

दूसरे में उन्होंने लिखा है, ‘‘इस विधयेक को पारित कराने में केन्द्र ने जितनी जल्दबाजी दिखाई है यदि उतनी ही जल्दबाजी इन्होंने देश में महिला उत्पीड़न, बलात्कार-हत्या आदि पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कानून बनाने में दिखाई होती तो बेहतर होता।’’      

बसपा नेता ने अपने तीसरे ट्वीट में कहा, ‘‘इस सम्बन्ध में राज्यों को केवल पत्र लिखने की खानापूर्ति करने से इसका कोई सार्थक हल निकलने वाला नहीं है।’’
 

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment