एनआरसी, कैब के कारण किसी भी नागरिक को शरणार्थी नहीं बनने देंगे : ममता

Last Updated 09 Dec 2019 03:30:05 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और नागरिकता (संशोधन) विधेयक (कैब) का विरोध करने के लिए विपक्षी दलों का आह्वान करते हुए कहा कि देश के एक भी नागरिक को शरणार्थी नहीं बनने दिया जाएगा।


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

खड़गपुर,तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सत्ता में रहते बंगाल में कभी एनआरसी और कैब की इजाजत नहीं दिए जाने का आासन देते हुए बनर्जी ने इन्हें एक ही सिक्के के दो पहलू बताया।

बनर्जी ने खड़गपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘एनआरसी और कैब को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हम बंगाल में कभी इसकी इजाजत नहीं देंगे। वे किसी वैध नागरिक को यूं ही देश से बाहर नहीं फेंक सकते या उसे शरणार्थी नहीं बना सकते।’’          

इस रैली का आयोजन उपचुनावों में हाल में पार्टी को मिली जीत को लेकर किया गया था। 

भाषा
खड़गपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment