भाजपा सांसदों को अनुदेश, 11 दिसंबर तक सदन में मौजूद रहें

Last Updated 09 Dec 2019 06:32:02 AM IST

केंद्र की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने सभी सांसदों को नौ से 11 दिसंबर के दौरान संसद में मौजूद रहने का अनुदेश दिया है।


संसद भवन

पार्टी द्वारा जारी व्हिप में कहा गया है- "भाजपा के सभी लोकसभा सदस्यों एतदद्वारा सूचित किया जाता है कि सोमवार, नौ दिसंबर से लेकर बुधवार 11 दिसंबर 2019 तक लोकसभा में कुछ अति महत्वपूर्ण विधायी कार्य (विधेयक) चर्चा के लिए लाए जाएंगे और उन्हें पारित किए जाएंगे।"

व्हिप में भाजपा सदस्यों से सदन में मौजूद रहने और सरकार के रुख का समर्थन करने को कहा गया है।

कुछ महत्वपूर्ण विधेयक जो सोमवार को पेश किए जाएंगे, उनमें नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 शामिल है जिसके तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंग्लादेश में उत्पीड़न को लेकर वहां से भागकर आए हिंदू, ईसाई, सिख, पारसी, जैन और बौद्ध धर्म के लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान है।

इसके अलावा, गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को आर्म्स अमेंडमेंट बिल 2019 चर्चा के लिए लाएंगे। विदेश मंत्री एस. जयशंकर एंटी मैरीटाइम पायरेसी बिल 2019 लाएंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment