कांग्रेस के पटोले महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष चुने गए

Last Updated 01 Dec 2019 03:06:20 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना एफ. पटोले को रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा के 14वें अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने जाने की घोषणा कर दी गई।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना एफ. पटोले

प्रो-टेप स्पीकर दिलीप वाल्से पाटिल द्वारा इसकी घोषणा किए जाने के बाद सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी और विपक्ष महायुति गठबंधन ने इस फैसले का तालियों के साथ स्वागत किया।

राज्य के पार्टी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल के अनुसार, ऐसा विपक्षी भारतीय जनता पार्टी द्वारा रविवार को अपने उम्मीदवार किशन कथोरे का नाम वापस लेने की वजह से हुआ, जिसके बाद अध्यक्ष के नाम की घोषणा की गई।

पटोले, सत्तारूढ़ शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवार हैं। एमवीए ने शनिवार अपरान्ह विधानसभा में विश्वास मत जीता।

पटोले के चुने जाने की घोषणा के तुरंत बाद ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एमवीए के अन्य नेताओं ने उन्हें बधाई दी।



बधाई देने वाले अन्य लोगों में कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोरात, राष्ट्रवादी कांग्रेस विधायक दल के नेता जयंत पाटिल और शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे शामिल हैं।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment