वेंकैया और मोदी ने बीएसएफ के स्थापना दिवस पर दी बधाई
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 55वें स्थापना दिवस पर जवानों और उनके परिवारों को बधाई दी।
![]() उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी |
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अपने संदेश में कहा, ‘‘आज सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के अवसर पर बीएसएफ के वीर जवानों, अधिकारियों और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई देता हूं। आप देश की सुरक्षा की प्रथम पंक्ति रहे हैं।’’
उपराष्ट्रपति ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘आपने अपनी कर्त्तव्यनिष्ठा से बल उद्घोष ‘‘ड्यूटी इंटू डेथ’’ को आत्मसात किया है। कृतज्ञ राष्ट्र आपकी देश निष्ठा को पण्राम करता है।’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा ‘‘बीएसएफ के स्थापना दिवस पर बीएसएफ के सभी जवानों और उनके परिवारों को बधाई। यह बल प्राकृतिक आपदाओं और संकट की परिस्थितियों के दौरान हमारी सीमाओं की रक्षा करने के कार्य में लगन से लगा हुआ है। बीएसएफ के जवानों ने हमारे नागरिकों की सेवा के लिए हमेशा कड़ी मेहनत की है। बीएसएफ परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं।’’
| Tweet![]() |