अजित पवार को जेल भेजने की बात कहते फडणवीस का वीडियो वायरल

Last Updated 25 Nov 2019 06:39:35 AM IST

राजनीति में कोई स्थायी ‘दुश्मन’ नहीं होता ये बात इन दिनों महाराष्ट्र में स्पष्ट रूप से नजर आ रही है जहां कभी राकांपा नेता अजित पवार को जेल भेजने की कसम खाने वाले देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें अपनी सरकार में उप मुख्यमंत्री बना लिया है।


फडणवीस वीडियो में फिल्म शोले का एक संवाद दोहराते नजर आ रहे हैं, ‘‘चक्की पीसींग एंड पीसींग एंड पीसींग।’’ (file photo)

देवेंद्र फडणवीस ने 2014 में पवार को कथित ‘सिंचाई घोटाले’ में जेल भेजने की शपथ ली थी जिसका वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है।

फडणवीस ने शनिवार को एक बार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और उस शख्स (अजित पवार) को उप मुख्यमंत्री बनाया जिसे वह काफी पहले से भ्रष्ट बताते आ रहे थे। अब फडणवीस के पवार को भ्रष्ट बताने वाले यही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।

वीडियो में फडणवीस यह कहते सुने जा सकते हैं कि चुनाव के बाद अजित पवार जेल में क्या कर रहे होंगे।

फडणवीस वीडियो में फिल्म शोले का एक संवाद दोहराते नजर आ रहे हैं, ‘‘चक्की पीसींग एंड पीसींग एंड पीसींग।’’

शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को ‘‘प्राकृतिक रूप से भ्रष्ट पार्टी’’ करार देने वाले प्रधानमंत्री अजित पवार के उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें बधाई देने वालों में शामिल हैं।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment