मैं एनसीपी में हूं, शरद पवार मेरे नेता हैं : अजित पवार

Last Updated 25 Nov 2019 01:22:59 AM IST

राकांपा के बागी नेता और शरद पवार के भतीजे महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किये।


राकांपा के बागी नेता और शरद पवार के भतीजे महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार (फाइल फोटो)

जिसमें उन्होंने कहा कि वह अब भी एनसीपी में हैं और हमेशा एनसीपी में ही रहेंगे। यही नहीं उन्होंने ट्वीट में यह भी कहा कि शरद पवार ही उनके नेता हैं।

'मैं एनसीपी में ही हूं और शरद पवार हमारे नेता हैं। बीजेपी-एनसीपी का गठबंधन राज्य में अगले 5 सालों के लिए स्थिर सरकार देगा। राज्य और आम लोगों के कल्याण के लिए हमारी सरकार गंभीरता से काम करेगी। किसी भी चिंता की जरूरत नहीं है, सब कुछ अच्छा है। हालांकि कुछ धैर्य की जरूरत है। समर्थन के लिए सभी का आभार।'   -अजित पवार

एजेंसी
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment