महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं ने की उद्धव ठाकरे से मुलाकात

Last Updated 13 Nov 2019 04:44:59 PM IST

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के नेताओं ने राज्य में सरकार गठन के लिए संभावित गठबंधन के वास्ते एक ‘न्यूनतम साझा कार्यक्रम’ के तौर तरीकों पर चर्चा करने के लिए बुधवार को शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।


शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और पार्टी के वरिष्ठ नेता माणिकराव ठाकरे ने एक उपनगरीय होटल में ठाकरे से बातचीत की।     

राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने के एक दिन बाद यह बैठक हुई।     

ठाकरे के साथ अपनी बैठक से पहले कांग्रेस के तीनों नेताओं ने शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत से मुंबई के एक अस्पताल में मुलाकात की।      

राउत की सोमवार को अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई थी।     

मीडिया के एक धड़े में इस तरह की खबरें थी कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के सी वेणुगोपाल और अहमद पटेल ने भी मंगलवार की देर रात ठाकरे से मुलाकात की है। इन खबरों पर पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं ने कहा कि वे इन खबरों की पुष्टि नहीं कर सकते हैं क्योंकि वे वहां मौजूद नहीं थे।    

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पटेल, वेणुगोपाल और मल्लिकाजरुन खड़गे को राकांपा से वार्ता करने के लिए अधिकृत किया था।    
 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment