अयोध्या मामला: RSS प्रमुख मोहन भागवत दिल्ली में, फैसले के बाद देश को करेंगे संबोधित

Last Updated 09 Nov 2019 10:03:30 AM IST

दशकों से चले आ रहे अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाने के पहले स्थिति पर निगरानी रखने के लिए राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद रहेंगे।


आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (फाइल फोटो)

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद संघ प्रमुख आज दोपहर एक बजे दिल्ली में झंडेवालान स्थित केशव कुंज परिसर में मीडिया के माध्यम से देश को संबोधित करेंगे।

साल 1949 से लंबित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले पर अदालत के आसन्न फैसले पर विचार करने के लिए संघ के शीर्ष नेता बीते 10 दिनों से दिल्ली में 'उदासीन आश्रम' शिविर का आयोजन कर रहे हैं।

देशभर में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए संघ के शीर्ष नेताओं ने कई बैठकों का आयोजन भी किया है।

सूत्रों ने बताया कि आरएसएस के सरसंघचालक कृष्ण गोपाल भी मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ परिस्थिति को लेकर बैठक कर रहे हैं।

संघ के सदस्य मुस्लिम संगठनों के अधिकारियों के साथ फैसले के बाद सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए भी बैठकें कर रहे हैं।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment