करतारपुर गलियारा: भ्रम पैदा कर रहा पाकिस्तान : भारत

Last Updated 08 Nov 2019 06:35:19 AM IST

भारत ने करतारपुर गलियारे के उद्घाटन से दो दिन पहले बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय श्रद्धालुओं को दरबार साहिब मंदिर के दर्शन के लिए पासपोर्ट की जरूरत होगी या नहीं, इसे लेकर पाकिस्तान से परस्पर विरोधी खबरें आ रही हैं।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (file photo)

पाकिस्तान की तरफ से लगातार भ्रम पैदा किया जा रहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारतीय तीर्थयात्रियों की यात्रा के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए दोनों देशों के बीच समझौता हुआ था और भारत उस पर कायम रहेगा। उन्होंने कहा, पाकिस्तान से परस्पर विरोधी खबरें आ रही हैं।

कभी वे कहते हैं कि पासपोर्ट चाहिए और कभी कहते हैं कि इसकी जरूरत नहीं। फिलहाल, एक द्विपक्षीय समझौता आवश्यक दस्तावेजों को निर्दिष्ट करता है।’

कुमार ने कहा कि एकतरफा तरीके से इसमें संशोधन नहीं किए जा सकते।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment