महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे चुने गए शिवसेना विधायक दल के नेता, आदित्य ठाकरे ने रखा नाम का प्रस्ताव

Last Updated 31 Oct 2019 03:01:15 PM IST

एकनाथ शिंदे गुरुवार को महाराष्ट्र शिवसेना विधायक दल के नेता चुने गए। उनके नाम का प्रस्ताव पार्टी नेता आदित्य ठाकरे ने रखा।


एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो)

खुद ठाकरे का नाम भी इस पद के लिये चर्चा में था। 

पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों की आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में यहां दादर इलाके में स्थित पार्टी दफ्तर ‘सेना भवन’ में बैठक हुई जिसमें शिंदे को विधायक दल का नेता चुना गया।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी प्रमुख और आदित्य के पिता उद्धव ठाकरे अपने बेटे को शिवसेना विधायक दल का प्रमुख बनाए जाने के इच्छुक नहीं थे।

महाराष्ट्र में हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना ने मिलकर लड़ा था। भाजपा को 288 सदस्यीय विधानसभा में 105 सीटों पर जीत मिली थीं जबकि शिवसेना 56 पर विजय हुई। चुनाव परिणाम आये एक सप्ताह से अधिक हो जाने के बाद दोनों दलों में अभी मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान जारी है। शिवसेना मुख्यमंत्री पद के लिए 50-50 के फॉर्मूले पर अड़ी है जबकि भाजपा इस पर सहमत नहीं है।

बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया था।

वार्ता/भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment