उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने वामपंथी नेता गुरुदास दासगुप्ता के निधन पर जताया शोक
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद गुरुदास दासगुप्ता का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
![]() |
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को जाने माने वामपंथी नेता गुरुदास दासगुप्ता के निधन पर शोक जताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद में वह एक मुखर वक्ता थे।
लंबी बीमारी के बाद गुरूवार को भाकपा नेता दासगुप्ता (83) का कोलकाता में निधन हो गया।
अपने शोक संदेश में नायडू ने कहा कि दासगुप्ता संसद के एक सक्षम सदस्य और जाने माने ट्रेड यूनियन नेता थे। उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘उनके शोकसंतप्त परिवारों, मित्रों एवं शुभ चिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।’’
राज्य सभा के पूर्व सदस्य और वरिष्ठ नेता श्री गुरुदास दासगुप्ता जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। श्री गुरुदास दासगुप्ता जी किसानों, श्रमिकों और दुर्बल वर्गों के हितों के मुखर प्रतिनिधि थे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और शोक संतप्त परिजनों तथा सहयोगियों को धैर्य दें।
— VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) October 31, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाकपा नेता ‘‘बेहद प्रतिबद्ध नेताओं में शुमार थे और अपनी विचारधारा के स्पष्ट समर्थक’’ थे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘संसद में वह एक मुखर वक्ता थे, जिनके विचारों को समूचे राजनीतिक परिदृश्य में बड़ी गंभीरता से सुना जाता था।’’
Shri Gurudas Dasgupta Ji was one of the most committed and articulate proponents of his ideology. He was a strong voice in Parliament, whose interventions were keenly heard across the political spectrum. Saddened by his passing away. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2019
दासगुप्ता के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘भाकपा के नेता गुरुदास दासगुप्ता जी के निधन पर दुखी हूं। उन्हें एक सांसद के रूप में राष्ट्र को दिए योगदान और ट्रेड यूनियन के नेता के रूप में याद किया जाएगा। उनके परिवार, मित्रों और साथियों के प्रति संवेदना प्रकट करती हूँ।’’
दासगुप्ता पिछले कुछ महीने से फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थे। पश्चिम बंगाल में भाकपा के सचिव स्वपन बनर्जी ने यह जानकारी दी। बनर्जी ने कहा, ‘‘कोलकाता स्थित अपने निवास पर सुबह छह बजे दासगुप्ता का निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थे। खराब स्वास्थ्य के कारण उन्होंने पार्टी के सभी पद छोड़ दिए थे लेकिन वे भाकपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद के सदस्य थे।’’
दासगुप्ता को 1985 में राज्य सभा के लिए चुना गया था। वे 2004 में पांसकुड़ा और 2009 में घाटल सीट से लोकसभा सदस्य थे।
दासगुप्ता का राजनीति में पदार्पण पचास व साठ के दशक में एक छात्र नेता के रूप में हुआ था। सन 1964 में भाकपा से टूट कर भाकपा (मार्क्सवादी) बनने के बाद दासगुप्ता ने भाकपा में ही रहने का फैसला किया था।
खराब स्वास्थ्य की वजह से उन्होंने 2014 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था।
| Tweet![]() |