अनंतनाग में ट्रक ड्राइवर की हत्या करने वाला हिजबुल आतंकी ढेर

Last Updated 31 Oct 2019 05:32:08 AM IST

जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार को ट्रक ड्राइवर को मारने वाले हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है।


श्रीनगर में भारतीय जवान सतर्क (फाइल फोटो)

पुलिस के अनुसार, आतंकवादी की पहचान कुपवाड़ा जिले के दार्दसम गांव के अजाज अहमद मलिक के रूप में हुई है।

जम्मू के कटरा के रहने वाले ट्रक ड्राइवर नारायण दत्त को सोमवार को आतंकवादियों ने अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में गोली मार दी थी।



पुलिस ने कहा कि मलिक गोलीबारी में वहां मारा गया, जहां से 20 मीटर दूर नारायण दत्त मारा गया था।

पुलिस रिकार्ड के मुताबिक, मलिक आतंकवाद सहित अपराध के कई मामलों में वांछित था।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment