जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ BDC चुनाव

Last Updated 24 Oct 2019 10:59:15 AM IST

जम्मू और कश्मीर में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच खंड विकास परिषद (बीडीसी) के चुनाव हो गए।


बीडीसी चुनाव के लिए राज्य भर के पंचों और सरपंचों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

चुनाव सुबह नौ बजे से शुरू होकर दोपहर एक बजे तक जारी रहे और आज गुरुवार को ही तीन बजे मतगणना की जाएगी।

पांच अगस्त को जम्मू और कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के बाद पहली बार प्रदेश में चुनाव कराए जा रहे हैं।

मैदान में कुल 1,065 उम्मीदवार हैं। 310 मतदान केंद्रों पर मतदान के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

जम्मू और कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने कहा, "बीडीसी चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद हैं।"

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेका) और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) जैसे क्षेत्रीय दलों के साथ-साथ कांग्रेस ने भी चुनावों का बहिष्कार किया है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पांच अगस्त के बाद से हिरासत में हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 50 पंचायत क्षेत्रों पर चुनाव लड़ रही है।  

 

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment