चीफ जस्टिस गोगोई ने की जस्टिस बोबडे को अगला CJI बनाने की सिफारिश

Last Updated 18 Oct 2019 11:49:10 AM IST

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने शुक्रवार को केंद्र को एक पत्र भेजकर उच्चतम न्यायालय में अपने बाद वरिष्ठतम न्यायाधीश एसए बोबडे को अपना उत्तराधिकारी बनाने की सिफारिश की।


मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई (फाइल फोटो)

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि न्यायमूर्ति गोगोई ने विधि और न्याय मंत्रालय को पत्र लिखकर न्यायमूर्ति बोबडे को अगला प्रधान न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है।    

न्यायमूर्ति गोगोई ने तीन अक्टूबर 2018 को देश के 46वें प्रधान न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण की थी। वह 17 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे।    

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश ने परम्परा के अनुसार अपने उत्तराधिकारी के रूप में अपने बाद अगले वरिष्ठतम न्यायाधीश के नाम की सिफारिश की है।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment