हैदराबाद के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 प्रशिक्षु पायलटों की मौत
हैदराबाद के नजदीक विकाराबाद जिले में रविवार को एक प्रशिक्षण विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो प्रशिक्षु पायलटों की मौत हो गई।
![]() प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त |
दुर्घटना दोपहर को उस वक्त हुई, जब विमान एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हैदराबाद से 100 किलोमीटर दूर सुल्तानपुर गांव के कपास के खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक महिला सहित दोनों प्रशिक्षु पायलय विमान दुर्घटना में मारे गए। दोनों में से एक की पहचान प्रकाश विशाल के रूप में हुई है।
दोनों ही राजीव गांधी एविएशन एकेडमी के विद्यार्थी थे।
विमान ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए हैदराबाद के बेगमपेट हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी।
स्पष्ट रूप से लग रहा है कि पायलट ने विमान से नियंत्रण खो दिया होगा, क्योंकि यह खेतों में दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले कई बार हवा में उछला था।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी, जिसके बाद एविएशन एकेडमी के अधिकारी भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे।
| Tweet![]() |