मंदी से निकलने का रास्ता दिखा सकते हैं मनमोहन सिंह, सरकार उन्हें सुने: चिदंबरम
आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने गुरूवार को कहा कि सिर्फ मनमोहन सिंह ही इस समय देश को आर्थिक मंदी से बाहर निकालने का रास्ता दिखा सकते हैं।
![]() कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (फाइल फोटो) |
आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने गुरूवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि सिर्फ सिंह ही इस समय देश को आर्थिक मंदी से बाहर निकालने का रास्ता दिखा सकते हैं इसलिए सरकार को उनकी बातों को सुनना चाहिए।
तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम की तरफ से उनके परिवार ने उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह टिप्पणी पोस्ट की।
इसमें उन्होंने कहा, ‘‘डॉक्टर मनमोहन सिंह को जन्मदिन की बधाई। आप दीर्घायु हों। मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वह मनमोहन सिंह की बातों को सुने।’’
I urge the Government to listen to the wisdom of Dr Manmohan Singh.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 26, 2019
If anyone can show the way for the country to come out of the current economic slump, it is Dr Singh.
पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कहा, ‘‘अगर इस वक्त देश को कोई आर्थिक बदहाली से बाहर निकालने का रास्ता दिखा सकता है तो वह मनमोहन सिंह हैं।’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार के रुख में बुनियादी गलती यह है कि उसने आर्थिक मंदी के मुख्य कारण को नहीं समझा है। यह कारण मांग की कमी और नौकरियों, वेतन एवं अवसरों को लेकर निराशा बढ़ना है।’
| Tweet![]() |