प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 से 27 तक अमेरिका यात्रा पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 27 सितम्बर तक अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे जहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक करेंगे और संयुक्त राष्ट्र महासभा के वाषिर्क सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
![]() प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (file photo) |
विदेश सचिव विक्रम गोखले ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री मोदी का शनिवार को ह्यूस्टन में पहुंचने का कार्यक्रम है। वह एक दिन बाद भारतीय अमेरिकी समुदाय की एक सभा ‘हाउडी मोदी’ को संबोधित करेंगे।
गोखले ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा पर 21 सितम्बर दोपहर बाद से शुरू होकर 27 सितम्बर तक चलेगी।
इस दौरान दो शहर टेक्सास में ह्यूस्टन और न्यूयार्क उनकी यात्रा के प्रमुख केंद्र में होंगे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री इस यात्रा के दौरान 27 सितम्बर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के वाषिर्क सत्र को संबोधित करेंगे। दुनिया महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष मना रहा है।
| Tweet![]() |