सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन नहीं : जावड़ेकर

Last Updated 20 Sep 2019 04:55:23 AM IST

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एकल प्रयोग वाले (सिंगल यूज) प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने के बारे में स्थिति को स्पष्ट करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इसका प्रयोग प्रतिबंधित करने जैसी कोई बात नहीं है।


पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी दो अक्तूबर को इस श्रेणी के प्लास्टिक का प्रयोग लोगों की स्वप्रेरणा से बंद करने के लिए देशव्यापी जनांदोलन की शुरुआत करेंगे।
जावड़ेकर ने संवाददाताओं को बताया, प्रधानमंत्री ने हाल ही में कोप 14 सम्मेलन में अपने संबोधन में स्पष्ट शब्दों में लोगों से इसके इस्तेमाल को बंद करने का आह्वान किया था। इससे साफ है कि यह एक जनांदोलन है। उन्होंने कहा कि देश में फिलहाल शोधित एवं पुनर्चकण्रयोग्य प्लास्टिक को भी इकट्ठा नहीं किया जाता है। यह एक बड़ी समस्या है। इसके मद्देनजर दो अक्तूबर से प्रधानमंत्री मोदी, देश के सभी शहरों और गांवों में कचरा एकत्र करने का अभियान शुरु करेंगे। जिससे शोधन योग्य प्लास्टिक का पुनर्चकण्रकिया जा सके।

उन्होंने बताया कि एकल प्रयोग वाले प्लास्टिक की श्रेणी में पानी की बोतल में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक और थर्माकोल के अलावा, और कौन सी वस्तुएं शामिल की गई हैं, उनकी जल्द ही एक सूची जारी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि कोप 14 सम्मेलन में मोदी ने विश्व समुदाय से भी सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने का आह्वान किया था। वह आगामी 23 सितंबर को अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जलवायु परिवर्तन पर आयोजित हो रहे विश्व सम्मेलन में भी भारत के इस दिशा में किये जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुये इसे वैश्विक मुहिम बनाने की अपील करेंगे।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment