चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 3 अक्टूबर तक बढ़ी

Last Updated 19 Sep 2019 07:25:02 PM IST

पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम को गुरुवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत से बड़ा झटका लगा। अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत तीन अक्टूबर तक बढ़ा दी है।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम

पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरास्त में भेजा था। पांच सितंबर से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्होंने हिरासत पूरी होने के बाद गुरुवार को अदालत में लाया गया था।

सीबीआई की न्यायिक हिरासत की याचिका की मांग का विरोध करते हुए चिदंबरम का पक्ष रख रहे वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "न्यायिक हिरासत को बढ़ाने की मांग वाली सीबीआई की याचिका में इस बात को स्पष्ट नहीं किया गया है कि इसे बढ़ाए जाने की जरूरत क्या है, जबकि आरोपी (चिदंबरम) पहले से ही 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पूरी कर चुके हैं।"

वर्तमान में आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम की भूमिका की जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) कर रहा है।



चिदंबरम पर आरोप है कि वित्त मंत्री रहते हुए उन्होंने कथित अनियमितताओं के बावजूद विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) द्वारा आईएनएक्स मीडिया को 2007 में 305 करोड़ रुपये की विदेशी धनराशि प्राप्त करने के लिए मंजूरी दिलाई थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment