भारत पर हमले को ISI ने तैयार किए अफगान लड़ाके

Last Updated 20 Sep 2019 05:03:53 AM IST

कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म किए जाने से बुरी तरह बौखलाई पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई अब अफगानी लड़ाकुओं के जरिए भारत पर आत्मघाती हमला कराने की नापाक कोशिश में है।


भारत पर हमले को ISI ने तैयार किए अफगान लड़ाके

इस बार उसने आत्मघाती हमले का पैटर्न भी बदला है। हमले की लाइव सूचना और लोकेशन आदि आईएसआई के साथ दस्ता साझा करेगा। इसके अलावा लश्कर और जैश जैसे संगठनों के आतंकी भी हमलों को अंजाम देंगे, जो अभी भाई मंसूर खान गांव में,  एलओसी के पास मस्जिद में और हीरानगर सेक्टर में घुसपैठ करके बैठे हुए हैं।

जैसे जैसे समय बीत रहा है, आईएसआई की जान गले में अटकती जा रही है। दरअसल, अभी जहां भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और पुख्ता खुफिया सूचनाओं के कारण आतंकी घुसपैठ करने में सफल नहीं हो पा रहे हैं , वहीं अगले माह के बाद बर्फबारी शुरू हो जाएगी, जिस दौरान घुसपैठ और मुश्किल हो जाएगी।

आईएसआई किसी भी प्रकार से भारत पर आतंकी हमला कराना चाहता है। लिहाजा आईएसआई ने सौ से ज्यादा अफगानी लड़ाकों को जैश-ए-मोहम्मद के लीपावेली स्थित कैंप में प्रशिक्षण दिया है। इनमें 25 से ज्यादा आत्मघाती हमलावर हैं, जिनसे जम्मू-कश्मीर सहित भारत के अन्य हिस्सों में हमला करवाया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, इनके साथ जैश, लश्कर, हिजबुल के आत्मघाती आतंकी भी हैं, इन्हें माछिल और गुरेज सेक्टर के लीचंग पैड पर धीरे धीरे लाया जा रहा है। इन आतंकियों को पाकिस्तान स्पेशल सर्विस ग्रुप कमांडो की निगरानी में पीओके से पूंछ इलाके में घुसपैठ कराने की कोशिश की जा रही है।  आईएसआई ने आतंकियों को चार चार के गुट में बांट रखा है और ये भाई मंसूर खान गांव में ठहरे हैं।

कुणाल/सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment