राजीव कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

Last Updated 15 Sep 2019 05:21:11 AM IST

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को शारदा चिट फंड मामले में कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया।


कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार (file photo)

कलकत्ता उच्च न्यायालय के गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान करने संबंधी अपने पहले के आदेश को शुक्रवार को वापस लेने के बाद सीबीआई ने राजीव कुमार के निवास पर समन भेजा।
सीबीआई के दो अधिकारियों और एक उपाधीक्षक ने भी राजीव कुमार का पता लगाने की कोशिश की और जब वह नहीं मिले तो उनके निवास पर नोटिस लगा कर उन्हें सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सुबह 10 बजे हाजिर होने के लिए कहा। सीबीआई अभी भी राजीव कुमार की तलाश कर रही है जो कि शायद अवकाश पर हैं।

सीबीआई के सूत्रों ने अनुसार राजीव कुमार अभी भी शहर में ही हैं। सीबीआई दरअसल 2,500 करोड़ रुपये के शारदा चिट फंड घोटाले के मामले में राजीव को तलाश रही है जिसमें लाखों लोगों को निवेश के नाम पर ठगने का आरोप है। इस मामले में टीएमसी के कई नेताओं को गिरफ्तार भी किया है।

वार्ता
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment