ट्रक का कटा 1 लाख 41हजार 7 सौ का चालान

Last Updated 11 Sep 2019 06:25:24 AM IST

देश भर में एक सितम्बर ट्रैफिक के नए नियम लागू ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस की कार्रवाई में अब तक का सबसे बड़ा चालान काटने का मामला सामने आया है।


ट्रक का कटा 1 लाख 41हजार 7 सौ का चालान

रोहिणी में यातायात पुलिस ने ट्रक चालक का 1 लाख 41 हजार 7 सौ  रु पए का चालान काटा है। इसमें 70 हजार का चालान ओवर लोडिंग का भी शामिल है।

यह चालान विगत 5 सितम्बर को रोहिणी यातायात पुलिस ने एक राजस्थान नम्बर के ट्रक चालान काटा था। इसके बाद ट्रक को जब्त कर उसे चालान की रकम जमा करने के लिए रोहिणी कोर्ट के मेट्रो पॉलिटन मजिस्ट्रेट को सौंप दिया था। जहां ट्रक के मालिक बीकानेर निवासी भगवान राम 9 सितम्बर को चालान की पूरी रकम अदा करने के बाद  ट्रक छुड़ा कर ले गया। यातायात पुलिस ने उक्त ट्रक को गलत लेन में खतरनाक तरीके से ट्रक चलाने के लिए पकड़ा था।

पकड़े जाने के बाद जब पुलिसकर्मिंयों ने जांच शुरू की तो ट्रक ओवर लोड होने के साथ ही चालक के पास पॉल्यूशन र्सटििफकेट और इंश्योरेंस र्सटििफकेट पेपर भी नहीं मिले। इसके बाद यातायात  पुलिस ने इन सभी यातायात उल्लंघन को लेकर ट्रक चालक का चालान काट तत्काल ट्रक को जब्त कर लिया था।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment