वाड्रा ने अदालत से विदेश जाने की अनुमति मांगी

Last Updated 09 Sep 2019 06:23:53 PM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने व्यापार से संबंधित यात्रा पर विदेश जाने की अनुमति के लिए सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।


रॉबर्ट वाड्रा

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने विदेश जाने की अनुमति के संबंध में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के समक्ष एक याचिका दायर की और स्पेन जाने की इजाजत मांगी।

अग्रिम जमानत मिलने के बाद वाड्रा ने दूसरी बार विदेश जाने की इजाजत मांगी है। इससे पहले, इसी साल जून में वाड्रा ने स्वस्थ्य कारणों से लंदन, अमेरिका और नीदरलैंड जाने की इजाजत अदालत से मांगी थी।

अदालत ने उन्हें अमेरिका और नीदरलैंड जाने की इजाजत दे दी थी, लेकिन उनके लंदन जाने पर रोक लगा दी थी।

वाड्रा के खिलाफ मामला लंदन की संपत्ति 12 ब्रायनस्टन स्क्वेयर को खरीदने में धनशोधन के आरोपों से जुड़ा है। संपत्ति की कुल कीमत 19 लाख पाउंड है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment