नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ पर तैराकी कोच बर्खास्त, रिजिजू बोले- कोई न दे नौकरी

Last Updated 05 Sep 2019 02:03:28 PM IST

गोवा के एक तैराकी कोच को नाबालिग लड़की द्वारा छेड़छाड़ करने के आरोप के बाद बर्खास्त कर दिया गया जिसका कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने इस मामले में कठोर कदम उठाने का वादा किया।


खेल मंत्री किरेन रिजिजू (फाइल फोटो)

गोवा तैराकी संघ (जीएसए) में कार्यरत कोच सुरजीत गांगुली पर 15 साल की लड़की ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया जो उनके मार्गदर्शन में ट्रेनिंग कर रही थी।         

खेल मंत्री ने लगातार ट्वीट कर गांगुली के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।          

उन्होंने कहा, ‘‘गोवा तैराकी संघ ने कोच सुरजीत गांगुली का अनुबंध समाप्त कर दिया है। मैं भारतीय तैराकी महासंघ से यह सुनिश्चित करने के लिए कह रहा हूं कि इस कोच को भारत में कहीं भी नहीं रखा जाये। यह सभी महासंघों और प्रतिस्पर्धाओं पर लागू होता है।’’         

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय खेल प्राधिकरण के जरिये इस मामले में कठोर कार्रवाई की जायेगी। पहले तो यह गंभीर जघन्य अपराध है इसलिये मैं तुरंत पुलिस से इस कोच के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने का आग्रह करूंगा।’’         

जीएसए ने पुष्टि की कि गांगुली का अनुबंध खत्म कर दिया गया है। जीएसए के सचिव सैयद अब्दुल माजिद ने कहा, ‘‘हमने वीडियो देखने के बाद सुरजीत का अनुबंध तुरंत प्रभाव से खत्क कर दिया है। लड़की और कोच दोनों बंगाल से ही हैं।’’         

गांगुली को जीएसए ने ढाई साल पहले नियुक्त किया था। 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment