सरकार ने पी-5 देशों को 370 हटाने के फैसले पर जानकारी दी

Last Updated 06 Aug 2019 06:45:54 AM IST

कश्मीर मुद्दे पर ताजा घटनाक्रम के बारे में विदेश मंत्रालय ने सोमवार को दुनिया के देशों को जानकारी दी।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्य देशों (पी-5) के राजनयिकों को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने तथा राज्य को दो केंद्रशासित हिस्सों में बांटने के अपने फैसले के बारे में जानकारी दी।

सरकारी सूत्रों ने बताया, विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कई अन्य देशों के राजनयिकों को भी जम्मू-कश्मीर से संबंधित फैसले के बारे में अवगत कराया। मामले में राजनयिक समुदाय के सदस्यों द्वारा रुचि जताए जाने के मद्देनजर विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने पी-5 देशों सहित विभिन्न देशों के राजनयिकों को फैसले के बारे में जानकारी दी। उन्हे बताया गया कि सरकार के इस कदम से राज्य के लोगो का समुचित तरीके से विकास होगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment