जम्मू-कश्मीर समेत पूरे देश में हाई अलर्ट

Last Updated 06 Aug 2019 06:34:05 AM IST

जम्मू- कश्मीर से अनुच्छेद 370 रद्द किए जाने के बाद पूरे देश में, खासतौर पर जम्मू-कश्मीर में सभी सुरक्षा बल इकाईयां हाई अलर्ट पर हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।


जम्मू-कश्मीर समेत पूरे देश में हाई अलर्ट (file photo)

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विशेष परामर्श जारी कर सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को आवश्यक एहतियात बरतने तथा अपने परिसरों एवं गतिविधियों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक पत्र में कहा, जैसा कि आप जानते हैं, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने समग्र राष्ट्रीय हित में और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए जम्मू-कश्मीर से संबंधित आज कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। यह आवश्यक है कि असामाजिक तत्वों को देश के किसी भी हिस्से में सुरक्षा, शांति और जन सद्भाव का माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाए।

इसमें सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को सुरक्षा व्यवस्था के किसी भी उल्लंघन को रोकने के लिए सुरक्षा बलों को अधिकतम सतर्क रहने का निर्देश जारी करने को कहा गया है। पत्र में कहा गया है, राज्य सरकारों एवं केंद्रीय शासित प्रदेश प्रशासन द्वारा उठाए जाने वाले कदमों का पर्याप्त प्रचार किया जाए, ताकि संबद्ध तबके में भरोसा पैदा किया जा सके और जनता को किसी अप्रिय घटना या शांति भंग किए जाने की कोशिश के खिलाफ सचेत किया जा सके।

इसमें कहा गया है कि शांति में खलल डालने, लोगों के बीच सौहाद्र्र बिगाड़ने और सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के मकसद से सोशल मीडिया पर फर्जी तथा अनैतिक संदेशों के प्रसार के खिलाफ कड़ी निगरानी के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों को उचित निर्देश जारी किए जाएं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment