उद्योगपतियों ने किया आगाह, फिर भी 'विभाजन' में लगी है मोदी सरकार: कांग्रेस

Last Updated 03 Aug 2019 12:32:35 PM IST

कांग्रेस ने ऑटो क्षेत्र के संकट से घिरे होने संबंधी खबरों को लेकर शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा।


रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो)

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि देश के कुछ जानेमाने उद्योगपतियों के आगाह करने के बावजूद यह सरकार ‘विकास की बजाय विभाजन’ में लगी हुई है।

सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कार बिक्री में 15 से 48 प्रतिशत तक की गिरावट। 30 इस्पात कंपनियां बंद हुईं।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘औद्योगिक क्षेत्र के प्रमुख नाम राहुल बजाज, आदि गोदरेज, नारायण मूर्ति ने सामाजिक वैमनस्य, घृणा अपराध और मंदी को लेकर आगाह किया।’’  

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘फिर भी मोदी सरकार ‘रोजगार की बजाय तिरस्कार’ और ‘विकास की बजाय विभाजन’ पर ध्यान लगाए हुए है। यह न्यू इंडिया है।’’

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment