श्रीनगर में अफरा-तफरी का माहौल, पेट्रोल पंप, एटीएम और राशन की दुकानों पर लगी लंबी लाइनें

Last Updated 03 Aug 2019 10:13:11 AM IST

श्रीनगर के जिला अधिकारी (डीएम) डॉक्टर शाहिद चौधरी ने लोगों से कहा है कि जिले में जरूरत के सामानों का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है इसलिए वह किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें और सामानों की जमाखोरी से बचें।


(फाइल फोटो)

शहर के पेट्रोल पंप में भारी भीड़ को लेकर उन्होंने कहा कि यहां पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल उपलब्ध है। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर ने नोटिस जारी कहा था कि सभी विभागों में अगले आदेश तक कार्य स्थगित किया गया है। इस पर चौधरी ने कहा कि यह महज गलतफहमी है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘श्रीनगर में आवश्यक वस्तुओं जैसे खाना, पेट्रोल और दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। सड़कें खुली हुई हैं, इसलिए लोगों से आग्रह है कि वह अफवाहों पर ध्यान नहीं देकर सामानों की जमाखोरी से बचें।’’ 

चौधरी ने कहा कि अफवाहों के कारण सभी संस्थाओं को यह सलाह दी गई है कि किसी भी अफवाह पर भरोसा नहीं करें और इससे सावधान रहें। किसी भी संस्थान को बंद करने के लिए कोई आदेश नहीं दिया गया है। एनआईटी की नोटिस महज गलतफहमी है।

गौरतलब है कि प्रधान गृह सचिव शालिन काबरा के अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को जल्द से जल्द घाटी छोड़ने के परामर्श जारी करने के बाद एटीएम में लोगों की लंबी लाइनें लग गयीं और लोग जरूरत का सामान खरीदने लगे। शुक्रवार की देर रात तक शहर के पेट्रोल पंपों में लंबी कतारें देखी गयीं।

वार्ता
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment