वित्त मंत्रालय के डिनर से पत्रकारों ने दूरी बनाई

Last Updated 02 Aug 2019 11:19:18 PM IST

वित्त मंत्रालय द्वारा प्रवेश प्रतिबंधित किए जाने के बाद मंत्रालय और इसे कवर करने वाले पत्रकारों के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं, लेकिन शुक्रवार को यह और तनावपूर्ण हो गया, जब पत्रकारों ने वरिष्ठ अधिकारियों के संवाददाता सम्मेलन का बहिष्कार कर दिया।


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

पत्रकारों ने वरिष्ठ अधिकारियों के संवाददाता सम्मेलन का बहिष्कार को सरकार के लिए एक बड़ी शर्मिदगी मानी जा रही है, क्योंकि मात्र कुछ सप्ताह पहले ही वित्त मंत्रालय कवर करने वाले अधिकांश पत्रकारों ने नार्थ ब्लॉक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारणम द्वारा आयोजित बजट के उपरांत रात्रिभोज से दूरी बना ली थी।

पत्रकारों शुक्रवार को नेशनल मीडिया सेंटर से बाहर निकल आए, क्योंकि उनसे कहा गया कि मीडिया को संबोधित करने वाले अधिकारी सिर्फ बयान पढ़ेंगे और किसी प्रश्न का जवाब नहीं देंगे।

यह आयोजन उस समय और नाटकीय हो गया, जब वित्तमंत्री के मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) कृष्णमूर्ति सुब्रह्मण्यम मीडिया के सवालों के जवाब देने हैं या नहीं इस बारे में उच्चाधिकारियों से सलाह लेने की बात कहकर हॉल से बाहर चले गए। लेकिन वह लौटे नहीं। बाद में वह संवाददाता सम्मेलन कक्ष के पास कहीं दिखाई ही नहीं दिए।

इस बीच, पत्रकार सवाल पूछने की बात पर अड़े रहे और सरकार की तरफ से एकतरफा बयान सुनने से इनकार कर दिया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment