रेलवे स्टेशनों की स्वच्छता आंकने के लिए फिर होगा सर्वे

Last Updated 01 Aug 2019 06:27:48 AM IST

रेलवे स्टेशनों की स्वच्छता आंकने के लिए एक बार फिर सर्वेक्षण शुरू होने जा रहा है। इस बार के सर्वेक्षण में 720 स्टेशनों को शामिल किया जाएगा।


रेलवे स्टेशनों की स्वच्छता आंकने के लिए फिर होगा सर्वे

सर्वेक्षण में पहली बार ग्रीन स्टेशन को शामिल किया गया है। लिहाजा जहां सर्वेक्षण में आमतौर पर सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ स्टेशन का रैंक मिलेगा वहीं ग्रीन स्टेशन की भी सर्वश्रेष्ठ रैकिंग तय की जाएगी। समझा जाता है कि अगले कुछ सप्ताह में सर्वेक्षण शुरू कर दिया जाएगा और कुछ महीनों में इसके आंकड़े व रैकिंग भी आ जाएगी।
रेलवे में ट्रेनों और स्टेशनों की साफ सफाई निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। लेकिन सर्वेक्षण के जरिए जोनल और मंडल रेलवे अपने स्टेशनों को स्वच्छता के मामले में सर्वश्रेष्ठ रैकिंग लाने की होड़ होती है। लिहाजा रेलवे स्वच्छता अभियान चलाने के साथ-साथ स्टेशनों पर स्वच्छता की रैकिंग आंकने के लिए अक्सर सर्वेक्षण कराता रहता है। पिछली बार 407 स्टेशनों को सर्वेक्षण में शामिल किया गया था। इन स्टेशनों का सर्वे रेलवे ने क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया के जरिये कराया था।

दरअसल भारतीय रेलवे में प्रतिदिन 13 हजार से अधिक यात्री ट्रेनें और 8500 से ज्यादा मालगाड़ियों का परिचालन होता है। दो करोड़ 30 लाख यात्रियों के रोजाना आवागमन होने से रेलवे के सामने सफाई हमेशा चुनौती बनी रहती है। हालांकि रेलवे में स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत का अभियान चल रहा है। इसके तहत स्टेशनों और ट्रेनों में सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है और इसकी कई स्तर पर निगरानी भी की जा रही है। कई रेलवे स्टेशनों ने अपने यहां हरित स्टेशन के तहत स्वच्छता की व्यवस्था की है।
रेलवे इस बार 720 स्टेशनों का स्वच्छता सर्वेक्षण करने जा रहा है। जाहिर है कि ए1 श्रेणी के 75 और ए श्रेणी के 332 स्टेशनों के अलावा बी श्रेणी के भी कुछ स्टेशन इस सर्वेक्षण में शामिल होंगे। इससे दिल्ली, मुंबई, कोलकता, चेन्नई आदि महानगरों के स्टेशनों के अलावा अन्य शहरों के भी स्टेशन भी सर्वेक्षण में आएंगे। इससे बी श्रेणी के स्टेशनों की भी स्वच्छता की रैकिंग तय होगी।

विनोद श्रीवास्तव/सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment