नागरिक की मौत पर भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश भेजा

Last Updated 01 Aug 2019 06:17:11 AM IST

पाकिस्तानी बलों द्वारा बगैर किसी उकसावे के की गई गोलीबारी में एक भारतीय नागरिक के मारे जाने को लेकर भारत ने यहां स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को एक कड़ा संदेश जारी किया है।


LoC पर फायरिंग (फाइल फोटो)

सूत्रों के अनुसार, यह संदेश मंगलवार को जारी किया गया।

जम्मू एवं कश्मीर के शाहपुर और सौजियान सेक्टरों में रविवार को पाकिस्तान द्वारा सैन्य एवं नागरिक सुविधाओं को निशाना बनाया गया, जिसमें एक नौ दिन के नवजात की मौत हो गई और दो नागरिक घायल हो गए।



जम्मू एवं कश्मीर के बांदिपोरा जिले में पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलाबारी में घायल एक महिला ने बुधवार को दम तोड़ दिया।

रहमी भट नामक यह महिला गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बागटोर इलाके में मंगलवार को मोर्टार से दागे गए एक गोले से घायल हो गई थी।

सूत्रों ने कहा, "उसे इलाज के लिए श्रीनगर भेजा गया, लेकिन बुधवार तड़के उसने दम तोड़ दिया।"

रपटों में कहा गया है कि गोलाबारी में दो अन्य नागरिक भी घायल हुए हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment